ओला ने नयी सेवा शुरू की, घंटों के हिसाब से मिलेगी टैक्सी
|ओला लक्स और प्राइम में सेडान और एसयूवी वाहन उलब्ध कराए जाते हैं।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि ओला रेंट्स 35 शहरों में उपलब्ध है और शीघ्र्र ही से देश भर के 100 शहरों में शुरू किया जाएगा।
इसके अनुसर इस श्रेणी का उद्देश्य दिन में जगह जगह मुलातों व बैठकों के लिए जाने वाले ओला कारपोरेट ग्राहकों व कार्यकारियों की जरूरतों को पूरा करना है। यह स्थानीय मार्केटिंग करने वालों के लिए भी सुविधाजनक सेवा है।
ओला के सीएमओ रघुवेश सरूप ने कहा, ओला रेंटल्स हाल ही में शुरू की गई ओर यह पहले ही काफी तेजी से बढ़ रही है। अब हम इसे अपने ओला कारपोरेट प्लेटफार्म के ग्राहकों के लिए पेश कर रहे हैं।
ओला रेटल हाल में ही शुरू की गयी है। अब इसे ओला कार्पोरेट प्लेटफार्म पर भी लाया जा रहा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business