ओबामा ही रहेंगे आखिरी प्रेसिडेंट, इस भविष्यवाणी को लेकर छिड़ी बहस

इंटरनेशनल डेस्क. बुल्गारियन भविष्यवक्ता बाबा वेन्गा की बराक ओबामा को लेकर भविष्यावाणी फिर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा था कि ओबामा अमेरिका के आखिरी प्रेसिडेंट होंगे। कॉन्सपिरेसी थ्योरिस्ट्स की इसे लेकर अब अलग-अलग थ्योरीज सामने आ रही हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर भी इसे लेकर अलग-अलग तर्क दे रहे हैं। बाबा वेन्गा की ब्रेग्जिट, 9/11, फुकुशिमा हादसे, आईएसआईएस का उदय और सुनामी की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई थी। लोगों ने कहा- सिविल वॉर छिड़ने का संकट…   – बाबा वेन्गा ने भविष्यवाणी की थी कि अमेरिका का 44वीं प्रेसिडेंट अफ्रीकी- अमेरिकी होगा।  – उन्होंने ये भी कहा था कि आर्थिक संकट के चलते चुना गए 45वां प्रेसिडेंट अपनी जिम्मेदारी संभाल नहीं पाएंगे।  – इस भविष्यवाणी को लेकर कॉन्सपिरेसी थ्योरिस्ट्स का मानना है कि 20 जनवरी को शपथग्रहण से पहले ट्रम्प के साथ कुछ घटना घट सकती है।  – ट्रम्प की जीत के बाद से ट्विटर यूजर्स भी बाबा वेन्गा की भविष्यवाणियों को लेकर अलग-अलग तर्क दे रहे हैं। – एक यूजर ने लिखा कि बाबा वेन्गा ने देख लिया था कि ऐसा होने वाला है और इसीलिए…

bhaskar