ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे खराब परिणाम: वॉर्नर
|रांची
स्टीव स्मिथ के स्थान पर भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी संभाल रहे डेविड वॉर्नर ने पहले टी-20 मैच में मिली हार को सबसे खराब परिणाम बताया है।
स्टीव स्मिथ के स्थान पर भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी संभाल रहे डेविड वॉर्नर ने पहले टी-20 मैच में मिली हार को सबसे खराब परिणाम बताया है।
रांची में शनिवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से मात देकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। वॉर्नर ने कहा, ‘हमारे लिए यह सबसे खराब परिणाम था। अगले मैच में हमें अपने प्रदर्शन को बेहतर करना होगा। टीम के गेंदबाजों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। मेरे पास टीम के प्रदर्शन पर उठ रहे सवालों के लिए कोई जवाब नहीं है।’
ऑस्ट्रेलिया को मिली करारी हार पर निराश वॉर्नर ने कहा कि वह अब पिछले मैच में हुई गलतियों को देखेंगे और उसके तहत अपनी रणनीति तैयार करेंगे। वॉर्नर ने कहा, ‘मैच में मेरी और एरॉन फिंच की साझेदारी अच्छी थी लेकिन मध्य क्रम में टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हम अब इस मैच में की गई गलतियों को समझने की कोशिश करेंगे और नई रणनीति तैयार करेंगे।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।