ऑड-ईवनः NGT में दिल्ली सरकार की पुनर्विचार याचिका

नई दिल्ली
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने मंगलवार को दिल्ली सरकार द्वारा ऑड-ईवन की स्कीम में महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट देने की याचिका ठुकरा दी। अब दिल्ली सरकार ने मंगलवार को पुनर्विचार याचिका दायर की है।

दिल्ली सरकार ने अपनी याचिका में एक बार फिर महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट देने की मांग की है। सरकार ने मांग की है कि अगले एक साल तक जब भी ऑड-ईवन जारी करने की योजना हो तो महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट दी जाए या फिर उन्हें तब तक छूट दी जाए जब तक 2000 अतिरिक्त बसों को डीटीसी से नहीं जोड़ा जाता। दिल्ली की आप सरकार ने साथ ही पड़ोसी राज्यों को भी ऑड-ईवन पॉलिसी लागू करने का निर्देश देने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले एनजीटी ने दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को दाखिल याचिका पर कहा था कि आपातकालिन वाहनों के अलावा किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी। इसके बाद केजीवाल सरकार ने याचिका वापस ले ली थी और नए सिरे से याचिका दायर करने की बात कही थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News