ऐसा होता रहा तो पीएम मोदी से उठ जाएगा भरोसा: रेटिंग एजेंसी मूडीज
|मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है,’बेशक मोदी की कामयाबी को कई राजनीतिक मुद्दे प्रभावित करेंगे। लेकिन हाल में सरकार अपने नेताओं को विवादास्पद बयान देने से रोक नहीं पाई है। जहां देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा है वहीं पीएम मोदी ने खुद को अपने नेताओं के बयानों से दूर रखा है। अगर ऐसा ही होता रहा तो राज्यसभा में आर्थिक नीतियों के बजाय सांप्रदायिक हिंसा जैसे मुद्दों पर डिबेट होगी। इसका नुकसान खुद बीजेपी और नरेंद्र मोदी को उठाना होगा। अगर मोदी को अपनी विश्वसनीयता बनाए रखनी हो तो उन्हें पार्टी के सदस्यों के ऐसे आपत्तिजनक बयान देने से रोकना होगा।’
राज्यसभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है और इस वजह से कई सुधारात्मक विधेयक अपर हाउस में अटके पड़े हैं। मूडीज ने सितंबर तिमाही के लिए जीडीपी में 7.3 पर्सेंट रहने का अनुमान लगाया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business