‘ऐसा लगा कि जैसे मेरा बेटा..’, Rishabh Pant के एक्सीडेंट पर पूर्व चयनकर्ता ने दिया दिल छू ले वाला बयान
|MSK Prasad Post On Rishabh Pant 30 दिसंबर 2022 की सुबह पंत (Rishabh Pant) अपने घर अकेले कार चलाकर जा रहे थे रुड़की हाईवे के पास उनका कार एक्सीडेंट हो गया था। इस बीच पंत के एक्सीडेंट को लेकर पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने एक बयान दिया है।