ऐसा दिखता है TV की सीता का घर, पहली बार सामने आईं Inside Photos!
|मुंबई. 80 के दशक में माइथोलॉजिकल शो 'रामायण' में सीता का रोल कर पॉपुलर हुईं दीपिका चिखलिया गुजराती सीरियल 'छुटा छेड़ा' से पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इसी शो को लेकर dainikbhaskar.com ने दीपिका के घर की विजिट की और वहां की कुछ फोटोज क्लिक की। संभवतः यह पहला मौक़ा है, जब दीपिका के घर की इनसाइड फोटोज मीडिया में आई हैं। हमारी इस विजिट के दौरान दीपिका ने अपने अपकमिंग सीरियल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की बातें भी शेयर की। लंबे समय बाद वापसी का कुछ खास कारण… दीपिका ने इस सवाल के जवाब में बताया, "मैं लंबे समय से किसी खास रोल का इंतजार कर रही थी। अगर आप स्पेशल रीजन जानना चाहते हैं तो वह है सोशल कॉज। छुटा छेड़ा गुजराती शब्द है, जिसका अर्थ होता है तलाक। आज समाज में तलाक शादी की तरह ही कॉमन होता जा रहा है। इसलिए हमें इसके पीछे के कारण जानने की जरूरत है। हम अर्बनाइजेशन और वेस्टर्न वर्ल्ड की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे लगता है कि इसलिए भी ऐसा हो रहा है। लेकिन हमारा कल्चर साथ रहना, कॉम्प्रोमाइज और एडजस्ट करना सिखाता है। कई सालों से मैं समाज के लिए कुछ करना चाहती थी और मुझे लगा कि यह मेरे लिए…