ऐशो-आराम की जिंदगी से ऊब गए थे ये राजा, ऐसी LIFE जीने का लिया फैसला

इंटरनेशनल डेस्क. भारत के इस राजा ने आम आदमी की जिंदगी का अनुभव लेने के लिए 3 साल एक कमरे के घर में बिता दिए। ये कहानी उदयपुर के राजा महाराणा श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ की है। 22 साल की उम्र में उन्हें ऐशो आराम भरी जिंदगी से ऊब होने लगी और खालीपन महसूस हो रहा था। लिहाजा, वो राजमहल के सभी ऐशो आराम छोड़ ब्रिटेन पहुंच गए और मैनचेस्टर में एक कमरे के घर में रहने लगे। हालांकि, अब वो 72 साल के हो चुके हैं और उदयपुर में अपने घर पर है। मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज ने इस स्टोरी पब्लिश की है। ऐसे आया पैलेस छोड़ने का ख्याल…   – तब उदयपुर के प्रिंस रहे अरविंद सिंह 250,000 स्क्वेयर फीट के महल में शानो-शौकत भरी जिंदगी गुजारी रहे थे। हर काम के लिए उनके पास नौकरों की भीड़ थी। – इन सुख सुविधाओं के बीच एक दिन सुबह जब वो टहलते हुए पिछोला नदी के तट पर पहुंचे, तो उन्हें अपनी ये जिंदगी ऊबनभरी लगी और कुछ खालीपन महसूस हुआ।  – उस वक्त वो दुनिया के सबसे पुराने राजवंश के वंशज और मेवाड़ के महाराणा के बेटे थे। उन्होंने उदयपुर के पैलेस के बाहर की जिंदगी को महसूस नहीं किया था।  – उन्होंने एक आम इंसान…

bhaskar