एस एन सहाय होंगे दिल्ली के नए होम सेक्रेटरी

नई दिल्ली

आखिरकार दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की एक सिफारिश को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मान लिया है। अब दिल्ली के नए प्रिसिंपल सेक्रेटरी (होम) एसएन सहाय होंगे।

इस पद का विवाद निपटाने के लिए सरकार ने एक पैनल राजनिवास को भेजा था, जो गृह मंत्रालय भेज दिया गया था। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पैनल में अपने खास अफसर को भी शामिल किया था, लेकिन उनकी बजाय सहाय को यह पद दिया गया है। अभी तक दिल्ली सरकार में दो होम सेक्रेटरी काम कर रहे थे।
उपराज्यपाल नजीब जंग ने कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार में प्रिसिंपल सेक्रेटरी (होम) के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी धर्मपाल की नियुक्ति कर दी थी। लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें नकारते हुए अपने खास अधिकारी राजेंद्र कुमार को होम सेक्रेटरी नियुक्त कर दिया था। इसके बाद विवाद लगातार बढ़ता गया और गृह विभाग में खासे टकराव की स्थिति पैदा हो गई।

इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो के मुखिया की नियुक्ति पर भी यही विवाद था। वहां भी उपराज्यपाल व सीएम ने अलग-अलग अफसरों की नियुक्ति कर दी थी। लगने लगा था कि अन्य विभागों को लेकर भी यही स्थिति पैदा हो सकती है। फिलहाल प्रिसिंपल सेक्रेटरी (होम) की नियुक्ति पर सरकार और राजनिवास में ‘समझौता’ हो गया है। हालांकि सूत्र यही कह रहे हैं कि इसमें भी सरकार को अपना मनचाहा अधिकारी नहीं मिल पाया है।
सांध्य टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक इस पद के लिए सीएम ऑफिस की ओर से हाल ही में एक पैनल को राजनिवास भेजा गया था, जिसमें वित्त विभाग के प्रमुख एसएन सहाय, शहरी विकास विभाग के प्रमुख चेतन सांघी व सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार में से किसी एक को प्रिसिंपल सेक्रेटरी (होम) बनाने की सिफारिश की गई थी।

उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस पैनल को केंद्रीय गृह मंत्रालय तक पहुंचा दिया था। मंत्रालय ने इस पद के लिए सहाय के नाम को हरी झंडी दिखा दी। अब वह शीघ्र प्रिसिंपल सेक्रेटरी (होम) होंगे।

सीधे तौर पर हालांकि केंद्र ने दिल्ली सरकार की बात मान तो ली है, लेकिन पेच यह है कि इनमें से जिस अधिकारी को दिल्ली सरकार इस पद पर लाना चाहती थी उसे दरकिनार कर दिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times