एशियाई चैंपियन शॉटपुट खिलाड़ी मनप्रीत डोप टेस्ट में नाकाम

नई दिल्ली
एशियाई चैंपियन शॉट पुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर डोप टेस्ट में नाकाम रही हैं जिससे इस महीने की शुरुआत में जीता उनका गोल्ड मेडल छिन भी सकता है।

भुवनेश्वर में हाल ही में संपन्न एशियाई चैम्पियनशिप में पीला तमगा जीतने वाली मनप्रीत प्रतिबंधित स्टिम्युलेंट डाइमेथिलबुटिलेमाइन के सेवन की दोषी पाई गई हैं। यह टेस्ट एक से चार जून तक पटियाला में हुई फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक अधिकारियों ने किया था।

यदि उसका बी नमूना भी पॉजिटिव आता है तो भारत को भुवनेश्वर में उसका जीता गोल्ड मेडल गंवाना पड़ेगा। भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ के एक अधिकारी ने बताया, ‘मनप्रीत को जून में फेडरेशन कप के दौरान हुए टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। उनके मूत्र के नमूने में प्रतिबंधित स्टिम्युलेंट डाइमेथिलबुटिलेमाइन पाया गया है। हमें नाडा ने मंगलवार रात इसकी सूचना दी। ‘ मनप्रीत के कोच और पति करमजीत ने संपर्क करने पर कहा, ‘हमें इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News