एयर डिफेंस प्रणाली, मिसाइलें, बख्तरबंद वाहन… ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्रालय ने की एक लाख करोड़ की डील
|रक्षा मंत्रालय ने 1.05 लाख करोड़ रुपये के सैन्य साजो-सामान की खरीद को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद ने यह फैसला लिया। इस खरीद में मिसाइलें इलेक्ट्रॉनिक वॉर फेयर सिस्टम और बख्तरबंद वाहन शामिल हैं। खास बात यह है कि रक्षा सौदों की खरीद स्वदेशी स्रोतों से की जाएगी जिससे घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।