एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों में अतिरिक्त सामान पर शुल्क बढ़ाया
|मुंबई
सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी घरेलू उड़ानों में सीमा से अधिक वजनी सामान पर शुल्क 100 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 500 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है। एयर इंडिया अभी अतिरिक्त भार पर 400 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से शुल्क वसूल कर रही है। नई दर 11 जून से लागू होगी। एयर इंडिया ने आज जारी परिपत्र में कहा कि संशोधित शुल्क उसकी क्षेत्रीय इकाई एलायंस एयर को छोड़ उसके द्वारा परिचालित सभी उड़ानों पर लागू होगा।
सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी घरेलू उड़ानों में सीमा से अधिक वजनी सामान पर शुल्क 100 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 500 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है। एयर इंडिया अभी अतिरिक्त भार पर 400 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से शुल्क वसूल कर रही है। नई दर 11 जून से लागू होगी। एयर इंडिया ने आज जारी परिपत्र में कहा कि संशोधित शुल्क उसकी क्षेत्रीय इकाई एलायंस एयर को छोड़ उसके द्वारा परिचालित सभी उड़ानों पर लागू होगा।
कंपनी ने कहा है , ’11 जून और इसके बाद की सभी उड़ानों के लिए अतिरिक्त सामान पर शुल्क को मौजूदा 400 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति किलोग्राम करने का निर्णय लिया गया है।’ उसने कहा कि इस शुल्क पर इकॉनमी श्रेणी में 5 फीसदी की दर से तथा अन्य श्रेणियों में 12 प्रतिशत की दर से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगेगा।
हालांकि अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड और सिक्किम के सभी हवाईअड्डों और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाईअड्डे की उड़ानों में शुल्क पर जीएसटी नहीं लगेगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times