एयरफोर्स डे: 8 हजार फीट से कूदे पैराजंपर्स ने आसामान में लहराया तिरंगा
|नई दिल्ली. इंडियन एयरफोर्स ने गुरुवार को 83वां डे मनाया। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर मुख्य समारोह हुआ। इस दौरान एयरफोर्स के जवानों ने हैरतअंगेज करतब के साथ तालमेल का अनुशासन भी दिखाया। यहां फुलड्रेस रिहर्सल और एयर शो देखने के लिए कई स्कूलों के बच्चे भी मौजूद थे ताकि उनमें एयरफोर्स और देश सेवा का जजबा पैदा हो। बता दें कि हर साल 8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे समारोेह आयोजित किया जाता है। 8000 फीट से आकाशगंगा की छलांग समारोह की शुरुआत आकाशगंगा टीम के पैराजंपर्स की जांबाजी से हुई। आकाशगंगा टीम AN-32 प्लेन से 8 हजार फीट की ऊंचाई के छलांग लगाई और तिरंगे के रंग में रंगे पैराशूट से एयरबेस पर उतरे। पैराजंपर्स के इस साहस को देखकर हर कोई हैरान रह गया और दर्शकों ने खड़े होकर टीम का स्वागत किया। आगे की स्लाइड्स में देखिए, 83वें एयरफोर्स डे समारोह के चुनिंदा PHOTOS…