एनबीटी इंपैक्ट: खबर छपने के बाद वसुंधरा मेन रोड से हटा अतिक्रमण
|नगर संवाददाता, वसुंधरा
वसुंधरा की मेन सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को निगम की ओर से साफ करना शुरू कर दिया गया है। बता दें कि सड़क पर अतिक्रमण से रेजिडेंट्स को होने वाली परेशानी के बारे में एनबीटी ने 4 जनवरी के एडिशन में छापा था। इस पर रेजिडेंट विनीत अग्रवाल ने बताया कि इस समस्या को लगातार निगम में रखा जा रहा था, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे थे। इससे रेजिडेंट्स की परेशानी बढ़ती जा रही है। इस परेशानी को एनबीटी के साथ शेयर किया गया और फिर इसके बाद इस न्यूज की कटिंग के साथ निगम कार्यालय में पहुंचे, जिसके बाद विभाग की ओर से 5 से 6 कर्मचारियों को इस अतिक्रमण को साफ करने के लिए भेजा गया। निगम के कर्मचारियों ने बताया कि वसुंधरा की मेन सड़क पर फैले अतिक्रमण को पूरी तरह से साफ करने में दो दिन लगेंगे। इसकी लिए टीम काम कर रही है। एनबीटी में खबर छपने के बाद कर्मचारियों ने इस ओर ध्यान दिया। अभी तक एक सड़क का अतिक्रमण हटाया जा चुका है। वहीं रेजिडेंट्स ने बताया कि ये अतिक्रमण पास के ही खेतों मे काम करने वाले लोगों ने किया हुआ था। सड़क पर पालतू पशुओं को बांधा गया था और साथ ही उपलों को भी सुखाया गया था। निगम के कर्मचारियों ने यहां पर दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें