एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की जिंदगी पर बनेगी फिल्म:‘अब तक 112’ नाम होगा, डायरेक्टर बोले- ये फिल्म एक नया नजरिया देगी

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की जिंदगी पर फिल्म बनेगी। एंटरटेनमेंट कंपनी के सेरा सेरा ने इसका ऐलान किया है। फिल्म का नाम अब तक 112 होगा। निर्देशक अभिजीत पानसे का कहना है कि यह फिल्म उनके साहस और संघर्ष की कहानी है, जो दर्शकों को हर पल जोड़े रखेगी। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। मुंबई के जाने-माने पुलिस अफसर प्रदीप शर्मा एक ऐसा नाम हैं जो मुंबई के संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक बन चुके हैं। उनकी बहादुरी और खतरनाक मिशनों ने उन्हें खास पहचान दी है। फिल्म को लेकर प्रदीप शर्मा ने कहा, मेरा जीवन डर, अपराध और अंधेरे के खिलाफ एक जंग रहा है। अब जब वो सफर फिल्म के जरिए दिखाया जाएगा, तो ये मेरे लिए एक भावुक और गर्व का पल है। मुझे उम्मीद है कि यह कहानी लोगों को अंधेरे में भी हिम्मत दिखाने की प्रेरणा देगी। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर अभिजीत पानसे कर रहे हैं। उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक पुलिस वाले की कहानी नहीं है, बल्कि मुंबई शहर का आइना है। जहां सत्ता की लड़ाई, राजनीति और कानून के बीच की पतली सी रेखा साफ नजर आती है। इस फिल्म के जरिए मैं उस सच्चाई और गहराई को दिखाना चाहता हूं जो प्रदीप शर्मा की दुनिया को खास बनाती है। के सेरा सेरा ग्रुप के चेयरमैन सतीश पंचारिया ने कहा, हम हमेशा ऐसी कहानियों पर काम करते हैं जो लोगों के दिलों में उतर जाएं। ‘अब तक 112’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हिम्मत, ताकत और सच्चाई की गहराई तक ले जाने वाला अनुभव है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *