एनकाउंटर के बीच आतंकी की वाइफ से कराई सरेंडर की अपील; नहीं माना, मारा गया
|श्रीनगर. कश्मीर के पुलवामा जिले में सिक्युरिटी फोर्सेस ने गुरुवार को दो लश्कर आतंकियों को एनकाउंटर के दौरान मार गिराया। इससे पहले आर्मी ने दोनों को सरेंडर करने का मौका दिया। कई अपील भी की। इतना ही नहीं, एक आतंकी की वाइफ को भी मौके पर बुलाकर उससे भी हथियार छोड़ सरेंडर करने की अपील करवाई गई। लेकिन वह नहीं माना। बता दें कि पिछले तीन दिनों में यह दूसरा मामला है। लखनऊ एनकाउंटर में भी यूपी पुलिस ने संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह से सरेंडर करने की अपील की थी। इतना नहीं, फोन पर उसके भाई से भी बात भी कराई गई थी, लेकिन वह भी नहीं माना था। पत्नी ने रोते हुए हथियार छोड़ने को कहा… – दरअसल, बुधवार देर रात सिक्युरिटी फोर्सेस को जानकारी मिली थी कि पुलवामा के गांव पदगामपोरा में दो लश्कर आतंकी एक मकान में छिपे हुए हैं। फोर्सेस की टीम ने रात को ही गांव को घेर लिया। सुबह सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू किया। दोनों तरफ से फायरिंग हुई। – इस एनकाउंटर के दौरान इलाके के प्रदर्शनकारी घरों से बाहर निकल आए। सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया। – लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शफीक…