एनईसीसी-आईटीएफ की चैंपियन बनीं जॉर्जिना गार्सिया

पुणे
स्पेन की दूसरी वरीयता प्राप्त जॉर्जिना गार्सिया पेरेज 25,000 डॉलर पुरस्कार राशि वाले एनईसीसी-आईटीएफ महिला टेनिस चैंम्पियनशिप के फाइनल में शनिवार को यहां चौथी वरीयता प्राप्त केटी ड्यूने को हराकर एशिया में अपना पहला खिताब जीतने में सफल रही। वर्ल्ड रैंकिंग में 238वें स्थान पर काबिज जॉर्जिना ने एक घंटे 41 मिनट चले मुकाबले में इंग्लैंड की खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से मात दी। यह उनकी करियर का 9वां खिताब और एशिया में पहला खिताब है। जॉर्जिना पुणे में आईटीएफ खिताब जीतने वाली स्पेन की पहली खिलाड़ी बनीं। केटी के लिए पुणे में खिताब जीतने का सपना इस बार भी पूरा नहीं हुआ। वह 2014 में भी अंकिता रैना से हार का उप-विजेता रहीं थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates