एडमिशन से लेकर नौकरी तक हर जगह मान्य होगा जन्म प्रमाणपत्र, लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी मिली मंजूरी
|किसी शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश चाहिए या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना है या आधार कार्ड बनवाना है अथवा इनसे इतर विवाह का पंजीकरण कराना है या सरकारी नौकरी हासिल करनी है अब आपका जन्म प्रमाणपत्र एकल दस्तावेज के रूप में मान्य होगा। लोकसभा के बाद सोमवार को राज्यसभा ने भी जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक 2023 को ध्वनि मत से मंजूरी दे दी।