एचडीएफसी ने शुरू किए 11 टोल फ्री नंबर

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने 32 देशों में अपने विदेशी मुद्रा कार्डधारकों को फोन बैंकिंग सहायता मुहैया कराने के लिए 11 अंतरराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर शुरू किए है। यह बैंक प्रतिमाह औसतन 12000 फॉरेक्स कार्ड जारी करता है और इस कार्ड का यूरो, येन, पाउंड, डॉलर, दक्षिण अफ्रीकी रैंड और ओमानी रियाल समेत 18 विभिन्न विदेशी मुद्राओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। बैंक ने कहा कि टोल फ्री नंबर विदेश यात्राओं पर जाने वाले फॉरेक्सकार्डधारी ग्राहकों की सहूलियत के लिए शुरू किए गए हैं।बैंक ने बताया कि एक टोल फ्री नंबर से 22 देशों में सेवाएं दी जाएंगी जबकि अन्य 10 नम्बरों से अमेरिका, सउदी अरब और सिंगापुर समेत अन्य 10 देशों में सेवाएं दी जाएंगी। इस तरह के कार्डो की मांग में प्रति वर्ष 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो रही है। फोन बैंकिंग के द्वारा शेष राशि की जानकारी, लेन-देन का ब्यौरा, बैक-अप कार्ड आदि सेवाएं उपलब्ध होंगी।

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest