एचडब्ल्यूएल फाइनल: नीदरलैंड ने भारत को 3-1 से हराया

रायपुर

भारत को हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्लयूएल) फाइनल के अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में सोमवार को नीदरलैंड के हाथों 1-3 से हार मिली। आठ देशों के इस टूर्नमेंट में भारत क यह दूसरी हार है। उसे पूल-बी के पहले मैच में अर्जेंटीना के हाथों 0-3 से हार मिली थी लेकिन इसके बाद उसने शनिवार को ओलिंपिक चैम्पियन जर्मनी को 1-1 से बराबरी पर रोका था।

इस मैच का पहला गोल विश्व की दूसरी वरीयता पाप्त टीम नीदरलैंड की ओर से वान डेर वेरडेन मिंक ने 36वें मिनट किया। यह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुआ। इसके बाद 43वें मिनट में एक बेहतरीन फील्ड गोल करते हुए अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। तीसरे क्वॉर्टर की समाप्ति तक मेहमान टीम 2-0 से आगे रही।

चौथे क्वॉर्टर की शुरुआत में चिंगलेनसाना सिंह (47वें मिनट) ने अपन टीम का खाता खोलते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। चिंगलेनसाना के इस गोल के बाद भारत की रक्षापंक्ति काफी कमजोर नजर आई, जिसका फायदा उठाकर नीदरलैंड ने 3-1 की बढ़त हासिल कर ली। उसके लिए यह गोल 64वें मिनट में रोएन बोवेनडेर्ट ने किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

हॉकी खेल समाचार, हॉकी खबरें, Hockey Sports News, Khel News