एक हफ्ता और दिखाई जाएगी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’!
|मुंबई के मराठा मंदिर से उतर चुकी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ एक हफ्ते के लिए और दिखाई जाएगी। मराठा मंदिर में रिकॉर्डतोड़ 1009 हफ्तों का लंबा सफ़र तय करने के बाद गुरुवार को फ़िल्म यहां से हटा दी गई थी पर फ़ैंस की डिमांड पर मराठा मंदिर ने डीडीएलजे को एक सप्ताह और दिखाने का फ़ैसला किया है।