एक साल में 28,300 रुपये बढ़ी है दिल्लीवालों की सैलरी

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2017-18 का आर्थिक सर्वे पेश किया। इसके मुताबिक दिल्लीवालों की कमाई लगातार बढ़ रही है। पिछले एक साल में इसमें 28 हजार 300 रुपये का इजाफा हुआ है। वर्तमान मूल्यों पर इस वित्त वर्ष में प्रति व्यक्ति आय 3 लाख 29 हजार 93 रुपये होने की संभावना है, जबकि 2016-17 में यह 3 लाख 793 रुपये थी। हर दिल्लीवाला राष्ट्रीय औसत से लगभग 3 गुना कमा रहा है।

पिछले साल 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद दिल्ली की इकॉनमी सुधरी है। टैक्स कलेक्शन भी बढ़ा है। करीब 75 फीसदी वैट रजिस्टर्ड ट्रेडर्स का जीएसटी में माइग्रेशन हो गया है। करीब 2 लाख नए कारोबारी जीएसटी से जुड़े हैं।

2016-17 में टैक्स कलेक्शन ग्रोथ महज 3.03 फीसदी थी, जबकि इस साल 19.33% की ग्रोथ का लक्ष्य है। दिल्ली की सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 6.86 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो पिछले साल के मुकाबले 11.22 फीसदी ज्यादा है। दिल्ली में सामाजिक क्षेत्र पर खर्च लगातार बढ़ रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News