एक मिशन के लिए मां और बेटे को छोड़ा; अब देशभर में घूम रही है ये बाइकर
|हैदराबाद. 28 साल की ये लेडी बाइकर कभी डिप्रेशन का शिकार थी और उसने सुसाइड का भी मन बना लिया था। लेकिन फिर खुद को संभाला और निकल पड़ीं देशभर के भ्रमण पर। आज शहर दर शहर घूमकर लोगों को तनाव से निपटने के टिप्स दे रही हैं। ताकि लोग सुसाइड न करें। 10 हजार किमी से ज्यादा का सफर कर लिया है। सना इकबाल करीब 40 शहरों में विजिट कर चुकी हैं। 'सुसाइड इज़ नॉट द सोल्यूशन' का मैसेज दे रही हैं। खुद हो गई थीं डिप्रेशन की शिकार… – सना के पिता की 3 साल पहले मौत हो गई थी। शादी हुई लेकिन एक साल के भीतर ही तलाक हो गया। – बेटे के जन्म के बाद कॉरपोरेट ट्रेनर की नौकरी छोड़ दी थी। 27 साल की सना खुद डिप्रेशन का शिकार हो गईं। – एक बार तो खुदकुशी के बारे में सोचने लगी थीं। लेकिन बाद में उन्हें 6 महीने के बेटे की खुशी का मकसद मिल गया। – शौक पूरा करने के लिए बचत कर बुलेट खरीदी। बेटे को मां और बहन के पास छोड़कर अपनी मंजिल पाने निकल पड़ीं। – 23 नवंबर, 2015 को गोवा से शुरू उनका सफर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल की तरफ…