एक आम इंसान के वो 30 अधिकार, जिनसे हम अक्सर रहते हैं अनजान

इंटरनेशनल डेस्क. दुनियाभर में आज ह्यूमन राइट्स डे मनाया जा रहा है। मानवाधिकार से मतलब उन मौलिक अधिकारों और आजादी से है, जिसके सभी इंसान हकदार हैं। इन्हीं अधिकारों की लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए हर साल 10 दिसंबर को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स डे  मनाया जाता है। 1950 में यूनाइटेड नेशनल जनरल एसेम्बली में एलान के साथ इस दिन की शुरुआत हुई। 1948 में 10 दिसंबर को ही यूएन ने मानवाधिकारों पर एक डिक्लियरेशन जारी किया था, जो आम इंसान के अधिकारों के बारे में बताता है। यहां हम इस डिक्लियरेशन में जारी उन 30 अधिकारों के बारे में ही बताने जा रहे हैं, जिनसे अक्सर लोग अनजान होते हैं। आगे की स्लाइड्स में जानें इन अधिकारों के बारे में…

bhaskar