एक्सीडेंट के बाद भी मोटर रेसिंग में Ajith Kumar ने रौशन किया भारत का नाम, सेलेब्स दे रहे हैं भर-भर के बधाई

अजित कुमार के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। अभिनेता को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि कार रेस के लिए प्रैक्टिस के दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। मगर कहते हैं न जुनूनी आदमी किसी से नहीं डरता। एक्टर ने 24H दुबई की रेस में जीत कर भारत का नाम रौशन कर दिया है।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood