एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे के अंतिम संस्कार में पहुंचे सेलेब्स:श्रेयस तलपडे-महेश मांजरेकर ने दी अंतिम विदाई, मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी शामिल हुए

हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का 14 अक्टूबर को कैंसर से निधन हो गया। मंगलवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर महेश मांजरेकर, श्रेयस तलपडे, निनाद कामत और नेहा पेंडसे समेत हिंदी और मराठी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स पहुंचे। राज ठाकरे बोले- हम स्कूल में उनके फैन थे इस मौके पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे भी अपने करीबी दोस्त को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अतुल से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘कमाल के एक्टर और मेरे करीबी दोस्त अतुल आज नहीं रहे। हम बालमोहन स्कूल में साथ पढ़ते थे। उस वक्त राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना सुपरस्टार हुआ करते थे। कई लोग उनके फैन थे पर हम जिसके फैन थे वो था अतुल परचुरे। अतुल स्कूल ही ड्रामा ‘बजरबट्‌टू’ में एक्ट करता था। वो पैदाइशी एक्टर था। वो स्कूल के वक्त से ही सेलिब्रेटी था।’ मराठी नाटक की रिहर्सल कर रहे थे अतुल 57 साल के अतुल दो साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। सोमवार शाम मराठी एक्टर जयवंत वाडकर ने उनके निधन की जानकारी दी। वो इन दिनों मराठी नाटक ‘सूर्याची पिल्ले’ की रिहर्सल कर रहे थे। इसी बीच उनकी तबियत खराब हो गई। उन्हें छह दिन ही दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई फिल्मों के अलावा ‘कपिल शर्मा शो’ में भी काम किया अतुल परचुरे ने बॉलीवुड में ‘गोलमाल’, ‘पार्टनर’, ‘क्यों की’ और ‘आवरापन’ समेत कई फिल्मों में काम किया था। वे कपिल शर्मा के शो में भी नजर आए। इसके अलावा मराठी मंचों पर उन्होंने अपने अभिनय से धूम मचाई। अतुल ने मराठी फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया। ……………………. इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का 57 की उम्र में निधन:कैंसर था, गोलमाल-पार्टनर समेत कई फिल्मों और कपिल शर्मा शो में एक्टिंग की एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का सोमवार शाम निधन हो गया है। वे 57 साल के थे। उन्हें कैंसर था। सोमवार शाम मराठी एक्टर जयवंत वाडकर ने उनके निधन की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें…

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *