एकता कपूर और उनकी मां पर POCSO एक्ट में केस:वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माने का आरोप

बॉलीवुड और टीवी सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। यह केस ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 से जुड़ा है। एकता और उनकी मां पर आरोप है कि उन्होंने इस वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माए थे। हालांकि ये विवादित एपिसोड इस एप पर फिलहाल स्ट्रीम नहीं हो रहा है। मुंबई के एक शख्स ने FIR कराई, महापुरुषों और संतों के अपमान का भी आरोप मुंबई के बोरिवली स्थित एमएचबी पुलिस थाने में एक स्थानीय नागरिक ने ऑल्ट बालाजी की पूर्व निर्माता एकता और उनकी मां शोभा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए हैं कि सीरीज के एक एपिसोड में POCSO एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ सीन दिखाए गए थे। इसके साथ ही वेब सीरीज में सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का अपमान किया गया। इसकी वजह से शिकायतकर्ता की भावनाओं को ठेस भी पहुंची। इस तरह सीरीज में पोक्सो एक्ट के अलावा IT एक्ट 2000, वुमन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 और सिगरेट्स-अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 जैसे कानूनों का उल्लंघन किया गया है। एकता और शोभा ने नहीं दिया रिएक्शन हालांकि अभी तक इस मामले में एकता कपूर या शोभा कपूर की ओर से कोई बयान नहीं आया है। हाल ही में बच्चों पर बनने वाली अश्लील फिल्मों पर अदालत की हुई टिप्पणी के बाद इन दोनों के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है। बीते 27 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया था। कोर्ट ने कहा था कि बच्चों को लेकर इस तरह का अश्लील कंटेंट देखना, पब्लिश करना और डाउनलोड करना गुनाह है। 2020 में भी इसी सीरीज को लेकर केस दर्ज हुआ था एकता और उनकी वेब सीरीज ‘गंदी बात’ इससे पहले भी विवादों में रही है। 2020 में इसी सीरीज के एक सीजन में सेना के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री दिखाने के मामले में एकता के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। बिहार के बेगूसराय जिले की एक अदालत ने तो एकता और शोभा की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। केस को एकता ने हाईकोर्ट में चुनौती भी दी थी। उनकी तरफ से कहा गया था कि वेब सीरीज में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। जांच और पक्ष सुने बगैर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इसे निरस्त किया जाना चाहिए। इस मामले की जांच अभी जारी है। एकता-शोभा ने 1994 में शुरू किया था प्रोडक्शन हाउस सुपरस्टार जितेंद्र की बेटी एकता कपूर देश की मशहूर फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। वो बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने 1994 में की थी। एकता की मां शोभा कपूर इस कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। टीवी क्वीन के नाम से मशहूर हैं एकता कपूर एकता को टीवी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने टीवी पर ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘हम पांच’, ‘जोधा अकबर’ और ‘नागिन’ जैसे कई हिट शोज दिए हैं। इसके अलावा एकता ने ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘एक विलन’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘शूटआउट एट वडाला’ जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं। टीवी शोज और फिल्में प्रोड्यूस करने के बाद एकता ने साल 2017 में ओटीटी एप ऑल्ट बालाजी की शुरुआत की थी। साल 2020 में एकता को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। ………………………. एंटरटेनमेंट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. ‘गंदी बात’ की क्लिप देख मां-बाप ने रिश्ता तोड़ा:लोग कहते थे- बेटी क्या गुल खिला रही; सफलता मिली तो विरोधी भी कायल हुए मध्यप्रदेश के छतरपुर की रहने वाली एक्ट्रेस अन्वेषी जैन की सफलता की कहानी दूसरे आर्टिस्ट से थोड़ी अलग है। बचपन से इन्हें बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ी। एक तरह से इनका शरीर इनके लिए अभिशाप बन गया था। पूरी खबर पढ़ें… 2. रेमो, उनकी पत्नी समेत 5 लोगों पर धोखाधड़ी का केस:डांस ग्रुप का आरोप- शो में जीती 11.96 करोड़ की इनामी राशि हड़पी फेमस डायरेक्टर-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने चीटिंग का मामला दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें… 3. शॉपिंग-डिनर करवाया, फिर हत्या की:मॉडल खुशी धर्म बदलकर मुस्लिम BF के साथ लिव-इन में थीं, ऐशोआराम के लिए गोद लेने वालों को ठुकराया 13 जुलाई 2019: नागपुर-पांडुरना हाईवे से गुजरते हुए सावली फाटा के करीब एक शख्स की नजर सड़क किनारे पड़ी एक लाश पर पड़ी। लाश औंधे मुंह पड़ी थी, शरीर पर डिजाइनर काला टॉप, काला डेनिम शॉर्ट और काले लॉन्ग बूट थे। पूरी खबर पढ़ें…

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *