एआर रहमान के सपोर्ट में उतरीं पत्नी सायरा:कहा- उनका किसी से रिश्ता नहीं, मुझे उन पर यकीन है, बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करिए

कुछ समय पहले ही ऑस्कर विनर सिंगर और कंपोजर एआर रहमान ने पत्नी सायरा बानू से तलाक की अनाउंसमेंट की थी। कुछ समय बाद ही एआर रहमान की गिटार आर्टिस्ट मोहिनी डे ने भी तलाक अनाउंस किया, जिससे सोशल मीडिया पर मोहिनी को सिंगर के तलाक का कारण कहा जाने लगा। लगातार हो रही ट्रोलिंग के बीच अब सायरा बानू, सिंगर के सपोर्ट में उतरी हैं। उन्होंने कहा है कि एआर रहमान का किसी से रिश्ता नहीं है और उन पर आरोप न लगाए जाएं। सायरा ने बताई चेन्नई छोड़ने की वजह हाल ही में सायरा बानू ने एक ऑडियो स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि वो पिछले कुछ महीनों से उनकी तबीयत खराब चल रही है और मुंबई में उनका इलाज चल रहा है। स्टेटमेंट में उन्होंने कहा, यही वजह है कि मैं एआर से ब्रेक लेना चाहती थी। लेकिन मैं पूरे यूट्यूब, यूट्यूबर्स और तमिल मीडिया से ये विनती करती हूं कि प्लीज, प्लीज उनके बारे में कुछ भी बुरा मत कहिए। वो एक रत्न हैं। वो दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं। आगे उन्होंने कहा, हां, कुछ हेल्थ इशू थे, जिसके चलते मुझे चेन्नई छोड़ना पड़ा। क्योंकि मुझे पता था कि अगर मैं चेन्नई में नहीं थी तो आप सबने सोच होगा कि सायरा कहां हैं। मैं यहां बॉम्बे आ गई थी। मैं अपना ट्रीटमेंट करवा रही हूं। एआर का शेड्यूल चेन्नई में बहुत बिजी है, इसलिए मैं उन्हें या बच्चों को परेशान नहीं करना चाहती थी। लेकिन वो एक बेहतरीन इंसान हैं। उनका किसी से कोई रिश्ता नहीं है। मुझे जिंदगी भर से उन पर विश्वास है। इतना मैंने उनसे प्यार किया है और उन्होंने मुझसे। तो उन पर बेबुनियाद आरोप लगाने बंद करिए। आखिर में सायरा ने कहा है, भगवान भला करे और मेरी सच्ची प्रार्थना है कि हमें अकेला छोड़ दिया जाए और हमें जगह दी जाए। फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषित नहीं किया गया है। मैं जल्द ही चेन्नई वापस आऊंगी। लेकिन मुझे अपना इलाज पूरा करना होगा और फिर आना होगा। ठीक है, इसलिए अनुरोध है आप कृपया उनका नाम खराब करना बंद करें, जो बिल्कुल बकवास है और जैसा कि मैंने कहा कि वह एक बेहतरीन इंसान हैं, धन्यवाद। 20 नवंबर को की थी तलाक की अनाउंसमेंट बताते चलें कि एआर रहमान और सायरा ने 20 नवंबर को तलाक की अनाउंसमेंट की थी। पत्नी के ऑफिशियल स्टेटमेंट के बाद सिंगर ने लिखा था- ऐसा लगता है कि हर चीज का अनदेखा अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से ईश्वर का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। दोस्तों, इस नाजुक वक्त से गुजरते हुए हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद। ……………………………. इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- बदनाम करने वालों को एआर रहमान ने भेजा नोटिस:आपत्तिजनक कॉन्टेंट को एक घंटे के अंदर हटाने को कहा, नहीं तो ही सकती है सजा म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो से जब से तलाक की खबरें आईं हैं, सोशल मीडिया पर उनके बारे में तरह-तरह की बातें लिखी जा रही हैं। इसे देखते हुए रहमान ने लीगल एक्शन लिया है। उन्होंने एक एडवायजरी जारी की है, जिसमें उनकी शादी और तलाक पर किए आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने को कहा गया है। पूरी खबर पढ़िए… मोहिनी डे की वजह से हुआ एआर रहमान-सायरा का तलाक?:बैंड मेंबर का पहला बयान, बोलीं- प्लीज मेरी प्राइवसी का सम्मान करें एआर रहमान और उनकी बैंड मेंबर मोहिनी डे ने एक ही दिन अपने-अपने पार्टनर से अलगाव की घोषणा कर सबको चौंका दिया। 19 नवंबर को रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अपनी 29 साल पुरानी शादी को खत्म करने का ऐलान किया। थोड़ी ही देर बाद, मोहिनी डे ने भी अपने पति से तलाक लेने की बात कही। इस एक साथ हुई खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और अफवाहें फैलने लगीं कि मोहिनी की वजह से रहमान और बानो का रिश्ता टूट गया। पूरी खबर पढ़िए…

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर