एअर इंडिया के यात्रियों के साथ गजब हो गया… लैंडिंग के बाद नहीं खुले विमान के दरवाजे; एक घंटे तक फंसे रहे लोग

दिल्ली से आ रायपुर पहुंचे एक एअर इंडिया के विमान में फिर से ग़ॉबड़ियां देखने को मिलीं। बताया जा रहा है कि दिल्ली से रायपुर पहुंचे एअर इंडिया विमान के दरवाजे ही नहीं खुले जिसके कारण यात्री एक घंटे के विमान के भीतर फंसे रहे। बाद किसी तरीके से दरवाजों को खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला गया।

Jagran Hindi News – news:national