ऋषि कपूर ने साधा तब्बू की बहन पर निशाना, बोले- प्रोफेशनल होती तो…

मुंबई: 45 साल की हो चुकीं तब्बू अब भी बॉलीवुड में सक्रीय हैं, लेकिन उनकी बड़ी बहन फराह नाज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। हाल ही में 'नसीब अपना अपना' में उनके को-स्टार रहे ऋषि कपूर ने फराह को लेकर सोशल मीडिया पर तीखा कमेंट किया है। ट्विटर पर फराह की एक फोटो पोस्ट करते हुए ऋषि ने लिखा, "सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक और एक बेहतरीन एक्ट्रेस फराह नाज, तब्बू की बड़ी बहन। प्रोफेशनल होती तो और अधिक सफल होतीं।'' फ्लॉप फिल्म से शुरू किया करियर…    हैदराबाद की रहने वाली फराह का जन्म 9 दिसंबर, 1968 को मुस्लिम परिवार में हुआ था। यश चोपड़ा की फासले (1985) से उन्होंने फिल्मी करियर शुरू किया था। इस फिल्म के लिए उनको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। हालांकि, फिल्म असफल रही। कहने को फिल्म में सुनील दत्त, रेखा ने भी काम किया था। 'फासले' की नाकामी भी फराह के लिए लकी साबित हुई, क्योंकि उनको कई बड़े ऑफर मिलने शुरू हो गए। इस बात से उनकी मां भी बहुत खुश थीं और सभी मुंबई में ही आकर बस गए।   फराह के फिल्मी करियर और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए, आगे की स्लाइड्स पर…

bhaskar