‘उससे बोले अपनी मां को जाकर…’ Aadar Jain के ‘टाइम पास’ कमेंट पर खौला Tara Sutaria की मां का खून, लिख दी पोस्ट

आदर जैन जो कुछ समय पहले अभिनेत्री तारा सुतारिया के साथ रिलेशनशिप में थे ने हाल ही में 21 फरवरी को अपनी सबसे अच्छी दोस्त अलेखा आडवाणी के साथ शादी की। शादी के फंक्शन के दौरान आदर ने एक वीडियो में अलेखा के प्रति अपना प्यार जताया और तारा का नाम लिए बिना उन्हें टाइम पास कहा। अब तारा सुतारिया की मां का इस पर जवाब आया है।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood