उमेश, भुवनेश्वर और मान रणजी खेलने के लिए स्वतंत्र किए गए
|खेल डेस्क
तेज गेंदबाज उमेश यादव, सीमर भुवनेश्वर कुमार और हरफनमौला खिलाड़ी गुरकीरत सिंह मान को शनिवार को रणजी ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलने हेतु स्वतंत्र कर दिया गया।
इन तीनों के बेंगलुरू में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह नहीं मिली। इसी को देखते हुए प्रबंधन ने इन तीनों को रणजी में खेलकर अपना खेल सुधारने के लिए स्वतंत्र कर दिया।
लाइव स्कोरकार्ड- भारत Vs बांग्लादेश
बेंगलुरू में जारी दूसरे टेस्ट के दौरान कर्नाटक के खिलाड़ी करुण नायर और मयंक अग्रवाल रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर भारतीय टीम के साथ रहेंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।