उमा भारती पर साक्षी महाराज के तल्ख तेवर, बोले- गंगा के लिए 3 साल में कुछ नहीं किया
|अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने बीजेपी की सांसद और भारत सरकार में मंत्री उमा भारती खिलाफ विवादित बयान दिया है। साक्षी महाराज ने कहा कि उमा भारती ने बीते 3 सालों में गंगा सफाई को लेकर कोई काम नहीं किया है।
मकर संक्रांति के मौके पर शुक्लागंज में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे साक्षी महाराज ने उमा भारती पर आरोप लगाया है कि बीते 3 सालों में उन्होंने कोई काम नहीं किया है, जिसकी वजह से नाराज होकर प्रधानमंत्री ने उनका कार्यालय नितिन गडकरी को सौंप दिया।
यही नहीं सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि नितिन गडकरी को मंत्रालय मिलने पर जल्द ही गंगा अविरल और निर्मल होगी। साक्षी के निशाने पर इस बार उनकी ही पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं, जिससे पार्टी के पदाधिकारी असमंजस में हैं। इस बारे में बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन ही नहीं रिसीव किया।
बता दें कि पिछले दिनों उमा भारती की नाराजगी को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार में कद घटने से उमा नाराज हैं। हालांकि, इन कयासों पर विराम लगाते हुए उमा भारती ने सफाई दी। ट्वीट के जरिए अपनी सफाई में उमा ने कहा था कि स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह भोपाल में रुकी हुई हैं। उमा ने यह भी कहा कि खराब तबीयत के कारण ही वह कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हो पाईं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर