उबर कप: दूसरे ग्रुप मैच में जीता भारत, ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया

बैंकॉक
उबर कप में खराब शुरुआत के बाद सोमवार को खेले गए ग्रुप-ए के दूसरे मैच में भारतीय टीम को सफलता हासिल हुई है। भारतीय टीम ने अपने चार मुकाबले जीतते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी और ग्रुप स्तर पर अपना खाता खोला। इससे पहले, रविवार को खेले पहले ग्रुप मैच में भारत को कनाडा से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय टीम की कमान संभाल रहीं अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने महिला एकल वर्ग के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की सुआन-यु वेंडी चेन को 35 मिनट में सीधे गेमों में 21-14, 21-19 से मात देकर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए महिला एकल वर्ग के दूसरे मुकाबले में ग्रोनाया सोमेरविले और रेनुगा वीरान की जोड़ी को मेघना जाकमपूदी-पूर्विशा एस.राम की जोड़ी पर मिली जीत से 1-1 से बराबरी कर ली।

ग्रोनाया और रेनुगा की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने जाकमपूदी और पूर्विशा की भारतीय जोड़ी को 29 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-13, 21-16 से मात दी। महिला एकल वर्ग के तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर वैष्णवी रेड्डी जाक्का ने इस हार की भरपाई की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जेनिफेर टाम को 31 मिनट तक चले मैच में 21-17, 21-13 से हराकर भारत को 2-1 से बढ़त दे दी।

इसके बाद संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी ने महिला युगल वर्ग के एक अन्य मैच में जीत हासिल कर इस ग्रुप मैच में भारत की जीत पक्की कर दी। संयोगिता और प्राजक्ता की भारतीय जोड़ी ने 31 मिनट में लुइसा मिया और एन लुइस स्ली की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-19, 21-11 से हराकर भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 3-1 से अजय बढ़त दे दी। इसके बाद, महिला एकल वर्ग में खेले गए अंतिम मैच में अनुरा प्रभुदेसाई ने ऑस्ट्रेलिया की जेसिले फुंग को सिर्फ 18 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-6, 21-7 से हराकर भारतीय टीम को 4-1 से जीत दिलाई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News