उप मुख्यमंत्री सिसोदिया के ड्राइवर का चालान, पुलिस ने वसूले 400 रुपए
| दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कार के ड्राइवर पर निर्धारित रफ्तार से ज्यादा रफ्तार में गाड़ी चलाने के लिए जुर्माना किया गया है। सिसोदिया उस वक्त कार में बैठे थे जब ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर को ज्यादा रफ्तार से वाहन चलाने के लिए जुर्माना किया। वाकया पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में 12 जून का है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) संदीप गोयल ने बताया, ‘हमारे इंटरसेप्टर वीइकल ने 12 जून की शाम सिसोदिया की कार को निर्धारित गति से अधिक तेजी के साथ चलाते हुए पाया, जिसके बाद चालक पर 400 रुपए का जुर्माना लगाया गया।’ एक अधिकारी ने बताया कि डीएल10सीए0017 पंजीयन संख्या वाले कार को यातायात पुलिस की टीम ने रोका। अधिकारी ने बताया, ‘कार नहीं रुकी, जिसके बाद मोटरसाइकल सवार ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने इसका पीछा किया और चालान काटा।’ हाल फिलहाल में कितने वीआईपी लोगों के चलान काटे गए हैं, इस सवाल पर गोयल ने कहा, ‘यह बताना मुश्किल है कि कितने वीआईपी लोगों का चालान काटा गया है।’ उन्होंने यह स्पष्ट किया कि चालान चालकों के नाम पर काटे गए हैं, इसलिए वीआईपी के नाम बताना मुश्किल है। क्या वीआईपी लोगों को इस आधार पर छूट मिल जाती है? गोयल ने कहा, ‘नियम सभी के लिए समान होते हैं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।