उन्नाव में स्कूल से लौट रही दलित छात्रा से रेप

कानपुर
उन्नाव जिले के सदर कोतवाली एरिया में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद घर लौट रही दलित छात्रा से रेप किया गया। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो तुरंत रिपोर्ट लिख लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। कोतवाली एसओ संजय पांडेय के अनुसार, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रुस्तमपुर गांव में रहने वाले दलित शख्स की नाबालिग बेटी सोमवार को स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में गई थी। वहां से लौटते वक्त दोपहर करीब 12 बजे सरोसी गांव का युवक उसे मिला और खींचकर मक्के के खेत में ले गया। यहां लड़की से रेप किया गया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी भाग निकला। लड़की घर पहुंची और आपबीती सुनाई तो उसे तुरंत कोतवाली लाया गया। यहां पुलिस ने रेप और पॉक्सो ऐक्ट की रिपोर्ट लिखी। मंगलवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार