उन्नाव-कठुआ पर मोदी ने कहा- बलात्कार का ना हो राजनीतिकरण
|कठुआ और उन्नाव बलात्कार मामले को लेकर देशभर में आक्रोश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा ‘बलात्कार तो बलात्कार होता है, और उसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।
सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में यहां ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा अपनी बेटियों से पूछते हैं कि वो क्या कर रही हैं, कहां जा रही हैं। हमें अपने बेटों से भी पूछना चाहिए। जो व्यक्ति ये अपराध कर रहा है, वह भी किसी का बेटा है।’
यह भी पढ़ें: पाक पर बरसे PM मोदी, कहा- आतंक का निर्यात बर्दाश्त नहीं
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं इस सरकार और उस सरकार में बलात्कार की घटनाओं की संख्या की गिनती में कभी शामिल नहीं हुआ। बलात्कार, बलात्कार है, चाहे वह अब हुआ या पहले हुआ हो। यह बेहद दुखद है। बलात्कार की घटनाओं का राजनीतिकरण नहीं करें।’
यह भी पढ़ें: भारत की बात में इन मुद्दों पर बोले PM मोदी
उन्होंने कहा कि किसी बेटी से बलात्कार देश के लिये शर्म का विषय है। मोदी का यह बयान जम्मू कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार की घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश के बीच आया है। हाल ही में दिल्ली में आंबेडकर मेमोरियल का उद्घाटन करते हुए पीएम ने इस मुद्दे पर कहा था कि जिन बेटियों के साथ जुल्म हुआ है उन्हें न्याय जरूर मिलेगा और गुनहगारों को कड़ी सजा मिलेगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें