उत्तर भारत में भीषण ठंड से अभी राहत नहीं, घने कोहरे का प्रकोप रहेगा जारी; इन राज्यों में बदलेगा मौसम
|उत्तर भारत में लोगों को अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम करवट लेगा। इसका असर 18 जनवरी तक देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए घने कोहरे का यलो अलर्ट भी जारी किया है। जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ-साथ हिमपात के भी आसार हैं। वहीं उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।