उत्तर कोरिया के पास भी है केमिकल वेपन: जापान

तोक्यो
जापान ने उत्तर कोरिया के पास केमिकल वेपन लॉन्च करने की क्षमता होने की आशंका जाहिर की है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि उन्हें आशंका है कि किम जोंग-उन वैसी ही मिसाइल दागने की क्षमता रखते हैं जैसी गैस मिसाइल से सीरिया में 4 अप्रैल को अटैक किया गया था। इस अटैक में 87 लोग मारे गए थे।

इस अटैक के बाद अमेरिका ने बशर-अल-असद के एयरबेस पर मिसाइल दागा था। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, आबे ने संसद में कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि उत्तर कोरिया के पास सारिन गैस वाले मिसाइल दागने की क्षमता पहले से मौजूद है।’

उल्लेखनीय है कि 1995 में तोक्यो के 5 सबवे ट्रेन में ऐसे ही गैस से विस्फोट किया गया था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग बीमार पड़ गए थे।

वहीं, कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव तब बढ़ चला है जब उत्तर कोरिया की तरफ से न्यूक्लियर और दूसरे मिसाइल का परीक्षण जारी है। अमेरिका ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उत्तर कोरिया की तरफ से यह गतिविधि जारी रही तो वह एकतरफा फैसला लेने से नहीं चुकेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें