उत्तरी कोरिया ने फिर दागीं एक साथ कई मिसाइलें

सोल
उत्तरी कोरिया यूएन के प्रतिबंध की परवाह किए बगैर मिसाइल परीक्षण किए जा रहा है। दक्षिणी कोरिया के रक्षा मंत्री ने कहा है कि उत्तरी कोरिया ने फिर कई परीक्षण किए है। उनके मुताबिक, इस बार संभवत: उत्तरी कोरिया ने जमीन से जहाज को निशाना बनाने वाली मिसाइलों का परीक्षण किया है।

पांच हफ्ते से भी कम समय के अंदर उत्तरी कोरिया द्वारा यह चौथा मिसाइल परीक्षण है। उत्तरी कोरिया को अपने परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल परीक्षणों को बंद करने की चेतावनी भी मिली है, लेकिन लगता है कि उस पर इन सब बातों का कोई असर नहीं हो रहा है।

अभी हाल ही में जापान के सागर में यूएस की नौसेना ने अभ्यास किया था, जिसका मकसद उत्तरी कोरिया को चेतावनी देना था। इसके अलावा यूएन की सिक्यॉरिटी काउंसिल ने उत्तरी कोरिया पर प्रतिबंध के एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें