उड़ी हमले पर अमेरिका की पाक को हिदायत,आतंकियों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई
|उड़ी में हुए आतंकवादी हमले को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान को कड़ी हिदायत दी है। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने नवाज शरीफ के साथ बैठक में उड़ी आतंकी हमले का मुद्दा उठाते हुए आतंकवादियों पर लगाम लगाने को कहा है। कैरी ने नवाज से कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देना बंद करे। जॉन कैरी ने खास तौर पर उड़ी में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को यह हिदायत दी है।
जॉन कैरी और नवाज शरीफ की यह मुलाकात यूएस जनरल असेंबली के 71वें सत्र के सिलसिले में हुई। बैठक में शरीफ ने फिर कश्मीर मुद्दे का रोना रोया। उन्होंने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन और हत्याओं का मुद्दा उठाया। शरीफ ने कश्मीर मसला सुलझाने के लिए अमेरिका से मदद की मांग की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मसलों को सुझलाने में भूमिका निभाए।
मुलाकात के बाद यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के उप-प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान आतंकवादियों के साथ और सख्ती से निपटे। उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ प्रगति देखी है, हम और देखना चाहते हैं और मुझे लगता है कि आगे भी हम आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में पाकिस्तान के साथ काम करते रहेंगे।’ बाद में स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि विदेश मंत्री जॉन कैरी ने पाकिस्तान से जोर देकर कहा है कि वह आतंकी गतिविधियों के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल ना होने दे।
उन्होंने कहा, ‘शरीफ और कैरी ने कश्मीर में हुई हिंसा को लेकर चिंता जाहिर की, खास तौर पर उड़ी में सेना के कैंप पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर। सभी पक्षों को तनाव कम करने की जरूरत है।’ इसके अलावा जॉन कैरी ने परमाणु हथियार कार्यक्रम पर भी लगाम लगाने की जरूरत बताई है।
आपको बता दें कि रविवार को सेना के कैंप पर पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,