उड़ी हमला: अमेरिका ने की निंदा, आतंकवाद से लड़ाई में साथ होने का दिया भरोसा
|वॉशिंगटन
अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है और कहा है कि वह आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के साथ मजबूत भागीदारी के लिए प्रतिबद्ध है।
अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है और कहा है कि वह आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के साथ मजबूत भागीदारी के लिए प्रतिबद्ध है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक बयान में कहा, ‘अमेरिका 18 सितंबर को तड़के कश्मीर में भारतीय सेना के ठिकाने पर आतंकवादी हमले की जोरदार निंदा करता है। हम पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।’
किर्बी ने कहा, ‘अमेरिका आतंकवाद से लड़ने में भारत सरकार के साथ हमारी मजबूत भागीदारी के प्रति वचनबद्ध है।’ इस बीच, भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने भी हमले की निंदा की। वर्मा ने ट्वीट किया, ‘हम जम्मू-कश्मीर के उड़ी में आतंकवादी हमले की जोरदार निंदा करते हैं। हमारी संवेदना बहादुर सैनिकों के परिवार के साथ है, जिन्होंने हमले में अपने प्राण गंवाए।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,