उड़ाया जा रहा था करुण नायर का मजाक, 303 के बाद तारीफ ही तारीफ
|क्या नायर केवल चाय बनाने आया था? उम्मीद के मुताबिक नायर चाय पर ही ठीक है। ड्रिंक बॉय ने नायर को टीम का मैसेज दिया-भाई, चाय नहीं आई अब तक। शुरुआती दो इनिंग्स में असफल रहने के बाद तिमलनाडु में ‘नायर चाय शॉप’ जोक्स से करुण का मजाक उड़ाया जा रहा था। सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल किया जाने लगा, लेकिन चेन्नै के एम.ए चिदंबरम स्टेडिम, चेपक में उन्होंने अपनी एक पारी (303*) से ही आलोचकों को प्रशंसक बना लिया।
पहले मैच के दो इनिंग्स में करुण नायर 4 और 13 रन ही बनाए थे। इसके बाद जब उन्हें ट्रोल किया गया तो सबसे अधिक आहत थे उन्हें उनके कोच बी. शिवानन्दा। उन्होंने 15 सालों से करुण को संघर्ष करते देखा है। कोच ने कहा, ‘ट्रोल्स ने मुझे दुख पहुंचाया। इससे लोगों की मानसिकता का पता चलता है। मैं करुण को पिछले 15 सालों से जानता हूं। मुझे याद है कि वह किस परिस्थिति में मेरे पास आया था। उसने बहुत कठिन मेहनत की और उस स्थान को हासिल किया जहां आज वह है।’
शिवानन्दा कहते हैं, ‘एक प्री-मेच्योर बेबी होने की वजह से करुण के लंग्स कमजोर थे। डॉक्टर ने उसे शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने की सलाह दी। करुण के पिता कलाधरन नायर ने बेटे के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी और शिवानन्दा क्रिकेट अकैडमी में लाए, लेकिन मैं जानता था कि वह कुछ बड़ा करेगा।’
जब करुण को लेकर बने जोक्स वायरल हुए तो कोच करुण को इन चीजों से बचाने में जुटे थे। कोच के मुताबिक, वह नहीं चाहते थे कि ये बातें करुण या उनके माता-पिता को पता चले। यदि यह बात उन लोगों तक पहुंचती तो करुण का फोकस शिफ्ट होता। उसका फोकस रनों पर रहना जरूरी था ना कि लोगों की बातों पर।
एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में पांचवें दिन जब विराट कोहली ने पारी की घोषणा की तो नायर 303 रनों के स्कोर पर नाबाद थे। स्टेडियम उनके नाम से गूंज रहा था और दर्शकों ने खड़े होकर उनके खेल को सलामी दी। कुछ मिनटों के बाद ही नायर को लेकर फिर बातें होने लगीं, लेकिन इस बर सबकुछ बदल चुका था।
क्या तुम यह सोचते हो कि नायर मतलब एक चायवाला जो बीड़ी बेचता है? मैं नायर हूं…करुण नायर। यह बात करुण नायर के लिए ही लिखी जा रही थी, जोकि सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी ‘कबाली’ की फेमस पंच लाइन पर आधारित है। शिवानन्दा ने इसे भी देखा और हंसे। उन्होंने कहा, ‘मैं इस चीज में विश्वास करता हूं कि प्रशंसा हो या निंदा, किसी चीज को दिल पर मत लो। करुण एक परिपक्व खिलाड़ी है और जानता है कि इन चीजों से कैसे निपटा जाए।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times