‘ईरान के राष्ट्रपति के साथ बैठक को लेकर उत्सुक हूं’, PM मोदी बोले- सैयद इब्राहिम रईसी से बात कर हुई खुशी
|प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान ईरानी राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन 22-24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका में होने वाला है। पीएम मोदी और रायसी ने शुक्रवार को टेलीफोन पर बातचीत की थी। उनके बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय महत्व के मसलों पर चर्चा हुई थी।