ईपीएफ पर 2015-16 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.80 फीसदी की गई

नई दिल्ली
एंप्लॉयी प्रविडेंट फंड (ईपीएफ) अंशधारकों के लिए अच्छी खबर है। ईफीएफ पर 2015-16 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.80 फीसदी कर दी गई है। ध्यान रहे कि वित्त मंत्रालय ने पहले 8.70 फीसदी ब्याज दर की मंजूरी दी थी।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (सीबीटी) ने शुक्रवार को 8.80 फीसदी ब्याज दर करने का फैसला लिया। हालांकि, वित्त मंत्रालय ने पहले सिर्फ 8.70 फीसदी ब्याज दर की सिफारिश की थी, जिसका ज्यादातर ट्रेड यूनियंस ने जोरदार विरोध किया था। ध्यान रहे कि देश भर में ईपीएफ अंशधारकों की संख्या 5 करोड़ के आसपास है।

गौरतलब है कि इसके पहले तमाम विरोधों के बावजूद 8.70 फीसदी ब्याज दर के अपने फैसले को वित्त मंत्रालय ने सही करार दिया था और पीछे नहीं हटने के संकेत दिए थे। लेकिन, शुक्रवार को केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने ब्याज दर बढ़ाने के फैसले की जानकारी दी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business