ईद का जश्न मना रहे तालिबान, अफगान सुरक्षा बलों पर आत्मघाती हमला, 20 की मौत
|काबुल
अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकियों ने जहां घोषित संघर्ष विराम के बीच ईद पर एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी, वहीं नांगरहार प्रांत में ईद के जश्न के दौरान आत्मघाती हमला हुआ है। यह हमला सुरक्षा बलों, आम नागरिकों और तालिबान लड़ाकों के ईद के जश्न के दौरान हुआ जिसमें 20 लोग मारे गए और 16 लोग घायल हो गए हैं।
अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकियों ने जहां घोषित संघर्ष विराम के बीच ईद पर एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी, वहीं नांगरहार प्रांत में ईद के जश्न के दौरान आत्मघाती हमला हुआ है। यह हमला सुरक्षा बलों, आम नागरिकों और तालिबान लड़ाकों के ईद के जश्न के दौरान हुआ जिसमें 20 लोग मारे गए और 16 लोग घायल हो गए हैं।
स्थानीय टोलो न्यूज के मुताबिक, नांगरहार के प्रवक्ता अतौला खोग्यानी ने कहा कि ब्लास्ट रोदात जिले में उस वक्त हुई जब तालिबान और अफगान सुरक्षा बल सीजफायर का जश्न मना रहे थे। प्रवक्ता के मुताबिक, इस घटना में 20 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। मृतकों तथा घायलों में तालिबान आतंकी, सुरक्षा बल और आम नागरिक भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही नांगरहार प्रांत के बाटी कोट जिले में तालिबान आतंकियों और सुरक्षा बलों ने ईद का जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को गले लगाया और सेल्फी खींची। कुछ दिन पहले तक इस तरह के दृश्य के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था। विद्रोहियों को ग्रामीणों ने घेर रखा था और उनसे गले मिल रहे थे। वे लोग खुशी-खुशी तस्वीरें ले रहे थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।