ईडन की पिच स्पिन के अनुकूल नहीं, इसलिए हो रहा नुकसानः शाकिब अल हसन
|कोलकाता नाइट राइडर्स के बायें हाथ के स्पिनर साकिब अल हसन को मलाल है कि धीमे गेंदबाजों पर निर्भर उनके गेंदबाजी आक्रमण को ईडन गार्डन्स की पिच से पर्याप्त सहायता नहीं मिल रही। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कल 9 विकेट की हार के बाद केकेआर की प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को कुछ नुकसान पहुंचा है।
साकिब ने स्वीकार किया कि यह हार उनकी टीम के लिए झटका है, उन्होंने कहा, ‘मैं अपने बारे में बात कर सकता हूं और मैं कहूंगा कि हां, हमें वह फायदा (पिच से) नहीं मिल रहा। हमारी टीम स्पिन पर निर्भर है, इसलिए हमें घरेलू मैदान पर हमेशा थोड़ी मदद की उम्मीद रहती है। हमें अब तक यह फायदा नहीं मिला है। यह खिलाड़ियों के लिए थोड़ा निराशाजनक है।’
2 बार की पूर्व चैम्पियन टीम को 2015 जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है और उसे प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए अपने अंतिम दोनों मैच जीतने होंगे। पिछले साल टीम ऐसा करने में नाकाम रही थी और ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। इस साल अब तक 6 घरेलू मैचों में से केकेआर ने 3 गंवाए हैं। उसे मुंबई इंडियन्स, गुजरात लायंस और आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times