इस भारतीय को जापानी कंपनी ने दिए 805.5 करोड़ रुपये
|भारत में जन्मे और आइआइटी बीएचयू से ग्रेजुएट निकेश अरोड़ा को जापान की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी सॉफ्टबैंक कॉर्प ने प्रेसीडेंट नियुक्त किया है। कंपनी ने उन्हें सितंबर 2014 से मार्च 2015 के लिए 850.5 करोड़ रुपये दिए हैं। पहले गूगल में रह चुके 47 वर्षीय निकेश सॉफ्टबैंक कॉर्प में वाइस प्रेसीडेंट