इस देश में कभी अपराधी माने जाते थे किन्नर, आज जी रहे हैं ऐसी LIFE

इंटरनेशनल डेस्क. क्यूबा में किन्नरों की जिंदगी अब भी गरीबी और भेदभाव के बीच गुजर रही है। हालांकि, इनके पास पढ़ाई करने से लेकर नौकरी करने तक सभी मौके हैं। अब इन्हें कानूनी तौर पर अपराधी नहीं माना जाता, लेकिन फिर भी हालात सुधर नहीं पा रहे। न्यूयॉर्क बेस्ड आर्टिस्ट और फोटोग्राफर मैरिएट पैथी एलन ने इनकी लाइफ दिखाई है। किसी को नहीं मिला काम, किसी को छोड़नी पड़ी पढ़ाई…   – मैरियट ने करीब 35 साल का वक्त अमेरिका में ट्रांसजेडर्स पर डॉक्यूमेंट्री बनाने में बिताया है।  – 2012 में वो एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए क्यूबा गए थे, तभी उन्हें हवाना में कुछ वक्त बिताने का ख्याल आया।  – उन्होंने यहां दो ट्रिप किए। इस दौरान उनकी दोस्ती एक ट्रांसजेंडर कपल (किन्नर जोड़े) और कैबरे परफॉर्मर अमांडा और नोमी से हुई।  – मैरियट के इन नए दोस्तों ने उसे यहां की लोकल ट्रांसजेंडर कम्युनिटी से मिलवाया, जिसके बाद उन्होंने इनकी लाइफ को कैमरे में कैद करना शुरू किया। – उन्होंने किन्नरों के दोस्त और फैमिली से मुलाकात की। साथ ही, घर से लेकर वर्कप्लेस तक सभी पलों को करीब से…

bhaskar