इस एक्ट्रेस के पहले ब्वॉयफ्रेंड थे सलमान खान, 15 साल की उम्र दे बैठी थी दिल
|मुंबई. पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली का 2011 में दिया एक इंटरव्यू इन दिनों मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें सोमी ने सलमान खान से अपने अफेयर और ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की है। सोमी ने इंटरव्यू में बताया है कि सलमान खान उनके पहले ब्वॉयफ्रेंड थे। लेकिन ऐश्वर्या राय बीच में आईं और उनका रिश्ता टूट गया। 15 साल की उम्र में ही सलमान पर आ गया था सोमी का दिल… – सोमी अली ने इंटरव्यू में बताया है, "सलमान पर मेरा क्रश उस वक्त हो गया था, जब मैं टीनेजर थी। यही क्रश मुझे फ्लोरिडा से इंडिया ले आया। मैंने फिल्मों को सिर्फ इसलिए ज्वाइन किया, ताकि सलमान से मेरी शादी हो सके। 15 साल की उम्र में आपके पास कुछ भी इडियटिक करने का लाइसेंस होता है। हालांकि, मुझे अपने पहले प्यार का पीछा करने का कोई भी अफ़सोस नहीं है।" सलमान के बारे में क्या सोचती हैं सोमी – बकौल सोमी, "अगर कोई मुझसे उन चार दोस्तों को उंगलियों पर गिनने को कहे, जिनपर आंख बंद करके भरोसा किया जा सके तो सलमान खान उनमें से एक हैं। " – "उनके पास सोने का दिल है और मुझे यह भरोसा है कि जब भी, जहां भी मुझे कोई जरूरत…